धनबाद। आम आदमी पार्टी धनबाद जिला की एक बैठक मनयटांड़ स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में एसएसएलएनटी अस्पताल को पुनः चालू कराने और नगर निगम क्षेत्रों में बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर चर्चा की गई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि जिलेभर में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा और इसके साथ ही विज्ञापन एवं आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी, ताकि सरकार तक जनभावना को पहुंचाया जा सके।
बैठक में मुख्य रूप से महेंद्र सिंह मिनू, राजेश कुमार, भास्कर सुमन, जितेंद्र सिंह, समरेंद्र पासवान, संजय सिन्हा, नीतिश गुप्ता, दिनेश यादव, विकास श्रीवास्तव, जावेद अख्तर, शदरे आलम और जावेद खान उपस्थित रहे।

