चुनावी रण: कल्पना सोरेन ने घाटशिला में JMM के लिए मांगा वोट, ‘जड़ों को मजबूत करने’ की अपील

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क/ जमशेदपुर : घाटशिला उपचुनाव के प्रचार में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पूरी ताकत झोंक दी है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने मंगलवार को गालूडीह आंचलिक मैदान में पहली चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने घाटशिला की जनता से अपील की कि वे JMM को वोट देकर पार्टी की ‘जड़ों को मजबूत’ करें।

रामदास सोरेन को किया याद
कल्पना सोरेन ने अपने संबोधन की शुरुआत में दिवंगत नेता स्वर्गीय रामदास सोरेन को याद किया। उन्होंने कहा, ‘आज स्वर्गीय रामदास सोरेन की कमी सबसे ज्यादा खल रही है।’

झारखंड आंदोलन में योगदान: उन्होंने बताया कि रामदास सोरेन ने ‘गुरुजी’ शिबू सोरेन के साथ मिलकर झारखंड आंदोलन को बुलंद किया था।

गुरु-शिष्य का रिश्ता: भावनापूर्ण तरीके से उन्होंने कहा, ‘गुरुजी के निधन के कुछ दिन बाद ही रामदास दा भी हमें छोड़ गए। ऐसा लगा जैसे गुरु-शिष्य ने साथ में आशीर्वाद देने का फैसला लिया।’

समाज से जुड़ाव: विधायक बनने से पहले रामदास सोरेन को ‘माझी बाबा’ के रूप में याद करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने समाज को जोड़ने का काम किया।

सोमेश सोरेन के लिए वोट की अपील
कल्पना सोरेन ने सोमेश सोरेन को रामदास सोरेन के अधूरे सपनों को पूरा करने वाला बताते हुए उनके लिए समर्थन मांगा। ‘आपका अस्तित्व आपकी पहचान है। हर त्योहार, हर रस्म निभाएं ताकि आने वाली पीढ़ी सीखे। रामदास सोरेन के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए सोमेश सोरेन खड़े हैं।’

जड़ों को मजबूत करें’: जीत का नारा
अंत में उन्होंने जनता से 11 नवंबर को JMM को वोट देने का आग्रह किया। उन्होंने एक मजबूत संदेश दिया “पेड़ जड़ों से मजबूत होता है—घाटशिला की जनता अपनी जड़ें मजबूत कर झामुमो को विजयी बनाए।’

Share This Article