धनबाद, – उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन के निर्देशानुसार बरमसिया पुल पर मरम्मत कार्य कल, 5 नवंबर से प्रारंभ होगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस दौरान पुल पर गार्डवाल की मरम्मत और सड़क सतह के सुधार का कार्य किया जाएगा।
प्रशासन ने जानकारी दी है कि मरम्मत कार्य के दौरान सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन बरमसिया पुल पर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। यह प्रतिबंध 5 नवंबर 2025 से अगले आदेश तक, संभावित रूप से 20 दिसंबर 2025 तक लागू रहेगा।
जिलावासियों की सुविधा के लिए उपायुक्त के निर्देशानुसार यातायात के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं —
भारी वाहनों हेतु मार्ग
एफसीआई गोदाम → भुदा → बलियापुर मार्ग से आवाजाही की व्यवस्था की गई है।
छोटे वाहनों हेतु मार्ग (बरमसिया, भुदा, मनईटॉड से हीरापुर की ओर):
मनईटॉड → हावड़ा मोटर → धनसार चौक → जेपी चौक → बिरसा चौक → श्रमिक चौक → रणधीर वर्मा चौक → हीरापुर।
छोटे वाहनों हेतु मार्ग (हीरापुर से बरमसिया की ओर)
हीरापुर → रणधीर वर्मा चौक → श्रमिक चौक → बिरसा चौक → जेपी चौक → धनसार मोड़ → हावड़ा मोटर → बरमसिया।
प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि मरम्मत अवधि के दौरान वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और यातायात नियमों का पालन करते हुए सहयोग प्रदान करें ताकि कार्य सुचारू रूप से संपन्न हो सके।

