बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक एक दिन पहले कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने राजधानी पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा दावा किया है। राहुल ने कहा कि हाल ही में हुए हरियाणा, महाराष्ट्र, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ चुनावों में “वोटों की चोरी” पकड़ी गई है।
उन्होंने बताया कि जब उन्होंने वोटिंग के आंकड़े देखे तो उन्हें विश्वास नहीं हुआ। “मैंने अपनी टीम को कहा कि हर स्रोत से दोबारा जांच करो। जो हमने पाया, वह चौंकाने वाला था,” राहुल ने कहा।
कांग्रेस ने राहुल की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले सोशल मीडिया पर इसे “हाइड्रोजन बम” करार दिया था। पार्टी की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा—“हाइड्रोजन बम लोडिंग…” जबकि कांग्रेस ने पोस्ट किया—“हाइड्रोजन बम आ रहा है।”
राहुल गांधी ने कहा कि, “महादेवपुरा के मामले में हमने जो दिखाया था, वो सिर्फ एक एटम बम था। अब हम हाइड्रोजन बम लेकर आएंगे। इसके बाद मोदी जी देश को चेहरा नहीं दिखा पाएंगे।”
उन्होंने कहा कि वोट चोरी सिर्फ चुनावी धांधली नहीं बल्कि अधिकारों, आरक्षण, रोजगार, शिक्षा और लोकतंत्र की चोरी है। “वे आपका राशन कार्ड, आपकी ज़मीन छीनकर अडानी-अंबानी को दे देंगे,” राहुल ने आरोप लगाया।
राहुल गांधी ने बीजेपी पर महात्मा गांधी की हत्या करने वाली ताकतों की विचारधारा को आगे बढ़ाने का भी आरोप लगाया और कहा कि वही ताकतें अब भारत के संविधान को नष्ट करने की कोशिश कर रही हैं।
यह प्रेस कॉन्फ्रेंस राहुल गांधी की “वोटर अधिकार यात्रा” के समापन के मौके पर हुई, जो 16 दिनों तक चली। इस यात्रा का उद्देश्य मतदाता अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और मतदाता सूची में अनियमितताओं का विरोध करना था।
राहुल ने बिहार की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा—“मैं आपको गारंटी देता हूं, हाइड्रोजन बम के बाद देश को सच्चाई दिखाई देगी।”

