10 बूथों पर 22 बार वोट, फोटो ब्राज़ील की मॉडल की — राहुल गांधी का हरियाणा वोट चोरी पर बड़ा खुलासा

KK Sagar
2 Min Read

बिहार में वोटिंग से ठीक एक दिन पहले कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनावी धांधली को लेकर बड़ा खुलासा किया। राहुल ने दावा किया कि हरियाणा में करीब 25 लाख वोट चोरी किए गए, जिनमें 1.24 लाख वोटरों की तस्वीरें फर्जी हैं।

राहुल गांधी ने एक स्लाइड दिखाते हुए कहा,

“…यह महिला कौन है? इसने हरियाणा में 10 अलग-अलग बूथों पर 22 बार वोट डाला। इसके कई नाम हैं। इसका मतलब है कि यह कोई लोकल गलती नहीं, बल्कि एक केंद्रीकृत ऑपरेशन है। यह महिला दरअसल एक ब्राज़ीलियाई मॉडल है। उसकी फोटो स्टॉक वेबसाइट से ली गई है। यह तो केवल एक उदाहरण है— हरियाणा में ऐसे 25 लाख रिकॉर्ड मौजूद हैं।”

राहुल ने कहा कि यह मामला सिर्फ तकनीकी गड़बड़ी नहीं बल्कि एक सुनियोजित साजिश है, जिसके तहत मतदाता सूची में भारी पैमाने पर हेरफेर की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि “बीजेपी ने चुनाव आयोग और प्रशासन की मदद से मतदाता सूची में फर्जी नाम डलवाए और वास्तविक मतदाताओं के अधिकार छीने।”

कांग्रेस नेता ने इसे ‘वोट चोरी का हाइड्रोजन बम’ बताते हुए कहा कि आने वाले दिनों में और भी राज्यों के आंकड़े सामने लाए जाएंगे।

“हमने जो हरियाणा में देखा, वो पूरे देश में हो रहा है। अब देश को सच्चाई दिखाई जाएगी,” राहुल ने कहा।

राहुल गांधी की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर लिखा था— “हाइड्रोजन बम आ रहा है।” वहीं, पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने पोस्ट किया— “लोडिंग शुरू…”

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....