बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो रहा है। यहां के 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान कराया जा रहा है। पूरे बिहार में सुबह 11 बजे तक 27.65 प्रतिशत मतदान किया गया। प्रदेश के सभी बड़े नेता वोट डालने के लिए पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

नीतीश कुमार ने भी डाला वोट
बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वोट डाला। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बख्तियारपुर में मतदान किया। बख्तियारपुर विधानसभा के मंजू सिन्हा परियोजना बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में उन्होंने वोट डाला। वोटिंग करने के बाद अपनी स्याही लगी उंगली दिखाते हुए वोट डालने का संदेश दिया। इस दौरान उनके साथ संजय झा भी मौजूद रहे। उन्होंने अपने वोट डालने की तस्वीरें एक्स (ट्विटर) पर शेयर की हैं।

रविशंकर प्रसाद ने किया मतदान
भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने मतदान किया। पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की जनता बड़े उत्साह के साथ मतदान कर रही है। बड़ी संख्या में महिलाओं, माताओं और बहनों का मतदान करना इस बात का संकेत है कि हवा किस तरफ बह रही है और यह NDA सरकार द्वारा किए गए कार्यों और बिहार के विकास का नतीजा है। जनता प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी पर भरोसा करती है।
परिवार से अलग तेजप्रतात अकेले पहुंचे वोट डालने
तेज प्रताप यादव की बात करें तो, उन्होंने भी वोट डाल दिया है। आज लालू फैमिली ने भी एक साथ वोट डाला और तस्वीरें भी शेयर की लेकिन उसमें तेज प्रताप यादव नहीं दिखें। दरअसल, उन्होंने अकेले ही वोटिंग की। वोट डालने के बाद तेज प्रताप यादव ने कहा, बिहार की जनता अपना वोट जरूर डालें। हर वोट महत्वपूर्ण है। माता-पिता का आशीर्वाद विशेष स्थान रखता है और जनता के आशीर्वाद का अपना महत्व है।

