Bihar: आरजेडी के लोगों को “फ” से फिरौती और “र” से रंगदारी ही समझ आता, पीएम मोदी का राजद पर हमला

Neelam
By Neelam
3 Min Read

बिहार चुनाव को लेकर 121 सीटों पर पहले फेज की वोटिंग हो रही है। इस बीच दूसरी ओर पीएम मोदी लगातार रैली कर रहे हैं। पीएम मोदी ने पहले अररिया में फिर भागलपुर में जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में उत्तर में बहने वाली गंगा का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि देश भर में दो जगहें ही ऐसी हैं जहां गंगा उत्तर की ओर बहती हैं। पहला है बनारस, दूसरा है भागलपुर। ये कहकर पीएम ने अपने संसदीय क्षेत्र बनारस से भागलपुर को जोड़ने की कोशिश की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने आरजेडी पर जमकर हमले किए।

पीएम ने बताया आरजेडी का ककहरा

राजद पर हमला बोलते हुए कहा कि वहां अ से अपहरण और अ से अत्याचार ही पढ़ाया जाता है। आरजेडी के लोगों को फ से फिरौती और र से रंगदारी ही समझ आता है। उनकी पाठशाला में प से परिवारवाद सिखाया जाता है। घ से घोटाले की सीख दी जाती है। आरजेडी का ककहरा है, कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुसंस्कार, करप्शन और कुशासन।

आरजेडी-कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप

पीएम ने भागलपुर दंगों का जिक्र करते हुए कहा कि आरजेडी ने जहां जातीय दंगे करवाए, वहीं कांग्रेस ने मजहबी दंगे करवाए। पीएम ने कहा कि आरजेडी-कांग्रेस की इन्हीं नीतियों के कारण यहां का युवा पलायन करने को मजबूर है। पीएम मोदी ने राजद पर हमला बोलते हुए कहा कि जंगलराज की वापसी नहीं होने देंगे।

विपक्ष में बिखराव को लेकर महागठबंधन पर निशाना

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में विपक्ष में बिखराव को लेकर महागठबंधन पर निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि शहर भर में जहां भी आरजेडी के पोस्टर लगे हैं, लेकिन उनमें कांग्रेस के नेताओं की तस्वीर नहीं है। उन्होंने कांग्रेस की रैली का जिक्र करते हुए कहा कि यही कांग्रेस की रैली में होते दिख रहा है। कांग्रेस वाले अपनी रैलियों में आरजेडी का नाम तक नहीं लेते। पीएम ने कहा कि आरजेडी को छोटा समझने वाली कांग्रेस को कट्टा दिखा कर आरजेडी ने उनसे सीएम फेस छीन लिया।

Share This Article