बिहार में विधानसभा चुनाव पहले पड़ाव पर पहुंच चुका है। पहले चरण का मतदान जारी है। पहले चरण के 121 सीटों पर मतदान हो रहा है। वहीं, दूसरी ओर दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार प्रसार जोरों पर है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार में दूसरे चरण के लिए प्रचार के लिए पहुंचे। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पूर्णिया में चुनावी रैली को संबोधित किया।

अब बिहार में चुनाव चोरी करने की कोशिश-राहुल गांधी
राहुल गांधी ने पूर्णिया के कसबा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार की बदहाली के लिए एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने दावा किया, भाजपा ने हरियाणा, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ का चुनाव चोरी किया, लोकसभा का चुनाव चोरी किया। अब ये बिहार का चुनाव चोरी करने की कोशिश कर रहे हैं। इन लोगों ने महागठबंधन के वोटरों के नाम काटे हैं और फर्जी लोगों के नाम जोड़े हैं। ये लोग पूरा दम लगाकर चुनाव चोरी करने की कोशिश करेंगे।
जेन जेड की जिम्मेदारी ‘वोट चोरी’ को रोकना
राहुल गांधी ने कहा, बिहार के युवाओं और जेन जेड की जिम्मेदारी है कि संविधान को बचाना है। अगर भाजपा और निर्वाचन आयोग ‘वोट चोरी’ करने की कोशिश करें तो आपको उन्हें रोकना होगा।
राहुल गाँधी ने बताया-शराब ड्रग्स से भी बड़ा नशा क्या है
राहुल गाँधी ने कहा, पीएम मोदी ने कहा कि डाटा इतना सस्ता है कि युवा रील बना सकते हैं। फेसबुक-इंस्टाग्राम पर जा सकते हैं। आईयों और बहनों, रील-फेसबुक-इंस्टाग्राम 21वीं सदी का नशा है। ये आपके ध्यान को भटकाने का तरीका है। प्रधानमंत्री ने आपको 21वीं सदी का नशा दिया है। जो नशा पहले शराब से होता था, ड्रग्स से होता था, वो आज इंस्टाग्राम-फेसबुक से होता है।

