EVM सुरक्षा से लेकर बूथ की सुविधाओं तक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने ली मैराथन बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

Manju
By Manju
3 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : अनुमंडल सभागार, घाटशिला में घाटशिला विधानसभा उप निर्वाचन-2025 के सुचारू संचालन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में मतदान केंद्रों की तैयारियों, डिस्पैच व रिसिविंग, परिवहन व्यवस्था व आवश्यक बुनियादी सुविधाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी मतदान केंद्रों पर रैंप, पेयजल, बिजली व शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं की पुनः समीक्षा की जाए और किसी तरह की कमी पाए जाने पर तत्काल सुधार सुनिश्चित किया जाए, ताकि मतदान दलों को किसी भी तरह की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि विशेषकर महिला पोलिंग पर्सनल के डिस्पैच में प्राथमिकता दी जाए, ताकि वे शाम 5 बजे तक प्रस्थान कर सकें और 6 बजे तक अपने गंतव्य मतदान केंद्र पर पहुंच जाएं।

बैठक में बताया गया कि कुल 262 मतदान दल सीधे अपने मतदान केंद्रों पर जाएंगे, जबकि अन्य 38 मतदान दल निर्धारित क्लस्टर में रिपोर्ट करेंगे। बैठक के दौरान डिस्पैच की संपूर्ण तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई, जिसमें मतदान सामग्री के वितरण की व्यवस्था, पोलिंग पर्सनल व पुलिस बल के मूवमेंट प्लान, मतदान केंद्रों व क्लस्टरों में मतदान दलों के लिए भोजन की व्यवस्था, कम्युनिकेशन प्लान की समीक्षा, मतदान दलों व माइक्रो ऑब्जर्वर के फाइनल रेंडमाइजेशन, रूट के अनुसार वाहनों की उपलब्धता, मतदान के बाद ईवीएम का रिसीविंग सेंटर तक सुरक्षित परिवहन की समीक्षा कर दिशा-निर्देश दिए गए।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए सभी मतदान केंद्रों पर व्हीलचेयर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए और वालंटियर की प्रतिनियुक्ति भी की जाए, ताकि उन्हें मतदान में सुविधा मिल सके। उन्होंने बुर्का क्लैड (घूंघट या परदा ओढ़े) मतदाताओं के पहचान सत्यापन, मशीन में खराबी की स्थिति में EVM/VVPAT की अदला-बदली एवं निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अक्षरशः अनुपालन पर भी बल दिया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि डिस्पैच और रिसीविंग प्रक्रिया के लिए कुल 20 काउंटर बनाए जाएंगे, जिससे मतदान दलों की आवाजाही और प्रक्रिया को सुव्यवस्थित व समयबद्ध बनाया जा सके।उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक व्यवस्था का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें, ताकि 11 नवम्बर को मतदान दिवस के दिन सभी व्यवस्थाएँ पूरी तरह दुरुस्त और कार्यात्मक रहें।

Share This Article