डिजिटल डेस्क/ जमशेदपुर: पश्चिम सिंहभूम जिले के सारंडा वन क्षेत्र में झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम के साथ नक्सलियों की जोरदार मुठभेड़ हुई। जराईकेला थाना क्षेत्र के कुलापू बुरू के घने जंगल में गुप्त सूचना पर चला सर्च अभियान दौरान नक्सलियों ने घात लगाकर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया, जिसके बाद नक्सली जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए।
मुठभेड़ बाद सर्च में भारी मात्रा में हथियार-गोला-बारूद बरामद हुए। इनमें 2 एसएलआर राइफल, 1 .303 राइफल, 37 जिंदा एके-47 कारतूस, 78 एसएलआर कारतूस, 130 .303 कारतूस, 6 जिलेटिन पैकेट (कुल 16.68 किलो), 13 तैयार जिलेटिन आईईडी, 10 इलेक्ट्रिक व 5 नॉन-इलेक्ट्रिक डिटोनेटर, 5 रेडियो सेट, 2 इंटरसेप्टर, 24 सिरिंज, 20 आईईडी बनाने के प्लास्टिक पाइप (6 इंच), 2 लैपटॉप, 11 एफएम रेडियो और नक्सली प्रचार सामग्री शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक अमित रेणु ने बताया कि लैपटॉप व रेडियो सेट से नक्सलियों की गतिविधियों व नेटवर्क की अहम जानकारी मिल सकती है। बरामद विस्फोटक से पता चलता है कि नक्सली सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की साजिश रच रहे थे। संयुक्त टीम इलाके में सघन सर्च चला रही है। पुलिस का दावा है कि नक्सलियों को दोबारा पैर जमाने नहीं दिया जाएगा। ऑपरेशन जारी, जल्द गिरफ्तारियां होंगी।

