डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर: जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोंडरा गांव में साधन महंती की दुकान में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर हजारों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया है। बताया जा रहा है कि चोरों ने दुकान से नकदी समेत करीब दस हजार रुपये का सामान चुराया और फरार हो गए।
घटना का विवरण
देर रात हुई वारदात: चोरी की यह घटना देर रात घटी। अज्ञात चोरों ने साधन महंती की गुमटी का ताला तोड़ दिया और दुकान के अंदर प्रवेश किया।
सामान बिखरा मिला: सुबह जब साधन महंती अपनी दुकान पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है और अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा है।
हजारों का नुकसान: खोजबीन करने पर पाया गया कि गल्ले में रखी नकदी और हजारों रुपये का सामान गायब है। साधन महंती के अनुसार, चोरी हुए सामानों की कुल कीमत लगभग दस हजार रुपये है।
पहले भी हो चुकी है वारदात
पीड़ित दुकानदार साधन महंती ने बताया कि यह पहली बार नहीं है। उनकी दुकान में इससे पहले भी दो बार चोरी की घटना हो चुकी है, जिससे वह काफी परेशान हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी है।

