डिजिटल डेस्क/कोलकाता : बंगाल सरकार ने विश्वकप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य ऋचा घोष को पुलिस विभाग में नौकरी का प्रस्ताव दिया है। ऋचा के पिता मानवेंद्र घोष ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से ऋचा को पुलिस विभाग में नौकरी का प्रस्ताव दिया गया है। उसे कौन सा पद दिया जाएगा, अभी इसके बारे में बताया नहीं गया है। इस प्रस्ताव पर ऋचा विचार करके अंतिम निर्णय लेगी।
मानवेंद्र घोष ने आगे कहा कि ऋचा का बचपन से ही सेना व पुलिस की ओर झुकाव रहा है। मालूम हो कि ऋचा शुक्रवार को अपने गृहनगर सिलीगुड़ी पहुंची हैं। बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) की ओर से ऋचा को शनिवार को ईडन गार्डेंस स्टेडियम में सोने के बल्ले और गेंद से सम्मानित किया जाएगा। उस पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान व कैब अध्यक्ष सौरव गांगुली और पूर्व महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के हस्ताक्षर होंगे। यह सम्मान समारोह ऋचा के खेल कौशल और देश के लिए उनके समर्पण को मान्यता देगा।

