सारंडा जंगल में नक्सलियों के IED ब्लास्ट में CRPF का स्निफर डॉग ‘शहीद’, हैंडलर जवान घायल

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल में शनिवार को नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन तलाशी अभियान के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। नक्सलियों द्वारा लगाए गए एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस में विस्फोट होने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का एक प्रशिक्षित स्निफर डॉग मौके पर ही शहीद हो गया, जबकि उसका हैंडलर जवान घायल हो गया।

यह घटना छोटानागरा थाना क्षेत्र के जंगल इलाके में तब हुई जब सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस की संयुक्त टीम कॉम्बिंग ऑपरेशन के लिए इलाके में पहुंची। डॉग स्क्वॉड क्षेत्र में प्रवेश करते ही आईईडी की चपेट में आ गया, जिससे डॉग की शहादत हो गई और उसका हैंडलर जवान घायल हो गया।

घटना के बाद सुरक्षा बढ़ाई गई, गहन तलाशी अभियान जारी
पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक अमित रेणु ने इस घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान आईईडी ब्लास्ट की आवाज सुनी गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, घायल जवान को उपचार दिया जा रहा है और सभी जवान सुरक्षित हैं।

विस्फोट के बाद आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। विस्फोटक के प्रकार और सक्रियता के तरीके की जांच के लिए बम निरोधक दस्ता और फॉरेंसिक टीम को मौके पर भेजा गया है। पुलिस को आशंका है कि नक्सलियों ने क्षेत्र में और भी आईईडी लगाए हो सकते हैं, जिसके मद्देनजर सघन तलाशी अभियान जारी है।

नक्सली गतिविधियों का पुराना केंद्र रहा है सारंडा
उल्लेखनीय है कि सारंडा क्षेत्र लंबे समय से नक्सलियों की गतिविधियों का एक पुराना केंद्र रहा है। हाल के दिनों में इस इलाके में नक्सलियों की हलचल में बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद सुरक्षा बलों की तैनाती और सर्च अभियान तेज किए गए हैं। नक्सली अक्सर सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने और उन्हें आगे बढ़ने से रोकने के लिए इस तरह के विस्फोटों का सहारा लेते हैं।

Share This Article