बिहार चुनाव के बीच तेज प्रताप यादव की सुरक्षा बढ़ाई गई है। गृह मंत्रालय ने तेज प्रताप यादव को वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है। गृह मंत्रालय के इस निर्णय के बाद अब उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों के हाथों में होगी।

संभावित खतरे की आशंका के बीच बढ़ी सुरक्षा
गृह मंत्रालय ने लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी है। अब सीआरपीएफ के 11 कमांडो उनके साथ 24 घंटे तैनात रहेंगे। यह फैसला उस रिपोर्ट के बाद लिया गया है, जिसमें सुरक्षा एजेंसियों ने तेजप्रताप के खिलाफ संभावित खतरे की आशंका जताई थी।
परिवार और पार्टी से अलग होकर नए दल के साथ मैदान में
लालू यादव और राजद से अलग होकर तेजप्रताप ने हाल ही में ‘जनशक्ति जनता दल’ नामक नई पार्टी बनाई है. इस बार वे महुआ विधानसभा सीट से अपनी पार्टी के चुनाव चिह्न ब्लैक बोर्ड के निशान पर चुनावी मैदान में हैं. पार्टी के कई प्रत्याशी अन्य विधानसभा क्षेत्रों से भी चुनाव लड़ रहे हैं। नए दल की घोषणा के बाद तेजप्रताप लगातार चर्चा में रहे हैं. ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों ने हालिया रिपोर्ट में उनकी सुरक्षा को लेकर खतरे का संकेत दिया था, जिसके बाद केंद्र ने उन्हें ‘वाई प्लस’ श्रेणी में शामिल कर दिया।
रवि किशन के समर्थन के बाद फैसले पर चर्चा
हालांकि राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि यह कदम तेज प्रताप के भाजपा के प्रति झुकाव से जुड़ा हो सकता है। दरअसल, एक दिन पहले ही तेज प्रताप ने भाजपा के सांसद रवि किशन का समर्थन किया था और उन्होंने यहां तक कह दिया कि जो रोजगार देगा, मैं उसके साथ रहूंगा। तेज प्रताप पटना एयरपोर्ट पर भाजपा सांसद रवि किशन के साथ तेज प्रताप यादव नजर आए थे। इस दौरान भाजपा सांसद ने तेज प्रताप यादव की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि इनके हृदय को सब लोग बहुत प्रेम कर रहे हैं। ये दिल वाले इंसान हैं। भोलेनाथ के भक्त हैं। वह सारे लोग जिसका लक्ष्य सेवा है उसके लिए भाजपा सीना खोलकर रखती है। इनकी छवि वही आ रही है।

