डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर: लौहनगरी में अपराधियों के हौसले बुलंद दिख रहे हैं। ताजा मामला बिरसानगर थाना क्षेत्र के कैनेरा बैंक के निकट सामने आया है, जहां टाटा कमिंस और टाटा मोटर्स के ठेकेदार एपी सिंह के कार्यालय (पीकेएस इंटरप्राइजेज) को हथियारबंद बदमाशों ने निशाना बनाया।
जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर करीब 3 बजे यह वारदात हुई। बाइक पर सवार होकर आए तीन अपराधियों ने बंदूक की नोक पर इस घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि लेबर पेमेंट के लिए ऑफिस में रखे गए 10 लाख रुपये बदमाश लूटकर फरार हो गए। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद, भागते समय अपराधियों ने इलाके में हवाई फायरिंग भी की, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई।
पुलिस जांच शुरू
घटना की सूचना मिलते ही बिरसानगर थाना पुलिस फौरन मौके पर पहुंची। पुलिस ने ठेकेदार एपी सिंह और कर्मचारियों से घटना की विस्तृत जानकारी ली है। आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जिसमें बाइक सवार अपराधी दिखाई दे रहे हैं। पुलिस अब अपराधियों की धर-पकड़ के लिए आगे की कार्रवाई में जुट गई।

