बॉलीवुड के लेजेंड धर्मेंद्र के निधन की खबरें निकली महज अफवाह : अभी है स्वस्थ

KK Sagar
2 Min Read

मुंबई: भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और सभी के प्यारे “ही-मैन” धर्मेंद्र के निधन की खबरें महज अफवाह निकली वो अभी स्वस्थ है और परिवार के साथ घर पर है उनका इलाज घर पर ही चल रहा है।

धर्मेंद्र के निधन की अफवाह पर भड़कीं हेमा मालिनी

धर्मेंद्र के निधन की झूठी खबर सोशल मीडिया पर फैलने के बाद अब हेमा मालिनी का गुस्सा फूट पड़ा है। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा कर ऐसी अफवाहें फैलाने वालों पर नाराजगी जताई है। हेमा मालिनी ने लिखा कि यह जो हो रहा है वह अक्षम्य है। जिम्मेदार चैनल इस तरह की झूठी खबरें कैसे फैला सकते हैं? इन अफवाहों का असर उनके इलाज पर पड़ रहा है। यह बेहद अपमानजनक और गैरजिम्मेदाराना है। कृपया परिवार की निजता का सम्मान करें और ऐसी अफवाहों से दूर रहें।

अस्पताल में भर्ती हैं धर्मेंद्र, सनी देओल ने दी जानकारी

बीते सोमवार को धर्मेंद्र को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज जारी है। उनकी हालत को गंभीर बताया जा रहा है, हालांकि बेटा सनी देओल ने उनकी सेहत को ‘स्थिर’ बताया है। सनी देओल ने मीडिया और फैंस से अपील की है कि वे परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें। वहीं, सलमान खान, शाहरुख खान और गोविंदा समेत कई सितारे धर्मेंद्र से मिलने अस्पताल पहुंचे।

ट्रीटमेंट जारी, परिवार ने नहीं दिया आधिकारिक बयान

सूत्रों के अनुसार धर्मेंद्र का इलाज चल रहा है और वह डॉक्टरों के प्रति प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हालांकि अब तक देओल परिवार की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। इसी साल अप्रैल में धर्मेंद्र की आंखों की सर्जरी भी हुई थी। बीते कुछ दिनों से उनकी तबीयत को लेकर लगातार अपडेट सामने आ रहे हैं, और फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकार उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

बता दें कि मिरर मीडिया भी बॉलीवुड अभिनेता के निधन की पुष्टि नहीं करता है जबकि त्रुटिपूर्ण खबर को सुधार किया है

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....