जमशेदपुर में कपड़ों के गोदाम में लगी भीषण आग, अग्निकांड में बड़ा नुकसान

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क।जमशेदपुर: औद्योगिक नगरी जमशेदपुर में आगजनी की घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में, सोमवार की मध्यरात्रि गोलमुरी थाना क्षेत्र की हिन्दू बस्ती में स्थित ‘भारत रेडिमेड’ के कपड़ों के गोदाम में भयंकर आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज़ थी कि कुछ ही देर में गोदाम में रखे लाखों रुपये के रेडिमेड कपड़े जलकर खाक हो गए। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार इस अग्निकांड में करीब 25 लाख रुपये का बड़ा नुकसान हुआ है।

त्वरित कार्रवाई और जांच
पुलिस व बचाव दल: सूचना मिलते ही गोलमुरी थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थानीय निवासियों की मदद से आग बुझाने के प्रयास शुरू किए।

अग्निशमन विभाग: दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित किया, लेकिन तब तक गोदाम पूरी तरह जल चुका था।

दुकान मालिक रेहान खान ने पुलिस को बताया कि रात में उन्हें आग लगने की खबर मिली। जब वे घटनास्थल पर पहुँचे, तो आग विकराल रूप ले चुकी थी। रेहान खान ने पुलिस को यह भी बताया कि आग लगने के समय चार-पाँच संदिग्ध युवक गोदाम के सामने खड़े देखे गए थे। इस आधार पर, यह गंभीर आशंका व्यक्त की जा रही है कि आगजनी की इस घटना को जानबूझकर अंजाम दिया गया है।

असामाजिक तत्वों पर संदेह
स्थानीय लोगों का कहना है कि हाल के दिनों में गोलमुरी क्षेत्र में असामाजिक तत्वों और नशेड़ियों की गतिविधियाँ तेज़ी से बढ़ी हैं। इस इलाके में पहले भी वाहनों में तोड़फोड़ और जानबूझकर आग लगाने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। यह अग्निकांड भी इसी तरह की शरारती हरकत का नतीजा हो सकता है।फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आग लगने के सही कारणों की गहन जांच में जुट गई है।

Share This Article