टाटा स्टील के एच ब्लास्ट फर्नेस को मिलेगी नई जान, रिलाइनिंग प्रोजेक्ट के लिए हुई अहम नियुक्तियां

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : टाटा स्टील अपने विभिन्न लोकेशन्स पर उत्पादन क्षमता को मजबूत करने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाने जा रहा है। कंपनी ने एच ब्लास्ट फर्नेस के लिए एक नया और महत्वपूर्ण रिलाइनिंग प्रोजेक्ट शुरू करने की तैयारी कर ली है।

प्रोजेक्ट की मुख्य बातें
टाटा स्टील की योजना के तहत, न केवल नई तरह के ब्लास्ट फर्नेस स्थापित किए जाएंगे, बल्कि मौजूदा सभी ब्लास्ट फर्नेस की रिलाइनिंग का काम भी किया जाएगा। वर्तमान में, टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट और गाम्हरिया स्थित ब्लास्ट फर्नेस 1 की रिलाइनिंग का काम चल रहा है।

एच ब्लास्ट फर्नेस के रिलाइनिंग प्रोजेक्ट को देखते हुए, कंपनी ने 15 नवंबर से शुरू होने वाले इस कार्य के लिए कई नए अधिकारियों की नियुक्ति की है। इन नियुक्तियों को टाटा स्टील के एमडी और सीईओ टीवी नरेंद्रन ने मंजूरी दी है।

प्रमुख नियुक्तियां
राजेश कुमार: इन्हें चीफ, प्रोजेक्ट व कंस्ट्रक्शन, ब्लास्ट फर्नेस रिलाइनिंग प्रोजेक्ट, मेरामांडली बनाया गया है। वह गाम्हरिया और एच ब्लास्ट फर्नेस की रिलाइनिंग का कार्य देखेंगे और पूरे प्रोजेक्ट की निगरानी करेंगे।

शंभुनाथ: इन्हें चीफ, एच ब्लास्ट फर्नेस (HBF)-2, टाटा स्टील के साथ-साथ ब्लास्ट फर्नेस-2 के रिलाइनिंग प्रोजेक्ट का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। शंभुनाथ पहले रिलाइनिंग व मिड टर्म अपग्रेड प्रोजेक्ट ब्लास्ट फर्नेस के चीफ ऑफ मैकेनिकल मेंटेनेंस का काम देख रहे थे।

Share This Article