🔹 घटना का खुलासा
हजारीबाग। बरकट्ठा थाना क्षेत्र में एक ग्रामीण डॉक्टर से दस लाख रुपये की रंगदारी मांगने और वाहन पर गोली चलाने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी पिस्टल, आठ जिंदा कारतूस, एक पल्सर मोटरसाइकिल और छह मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
🔹 रंगदारी और गोलीबारी की घटना
मामला 30 अक्टूबर 2025 की रात का है, जब घंघरी गांव निवासी गुलाम रबानी, पिता स्वर्गीय मोहम्मद हुसैन को मोबाइल नंबर 6291285513 से फोन कर दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। इसके बाद 6 नवंबर की रात अज्ञात अपराधियों ने डॉक्टर के घर के पार्किंग में खड़ी गाड़ी पर गोली चला दी। इस घटना के बाद बरकट्ठा थाना में कांड संख्या 153/25, दिनांक 06.11.25, धारा 308(4) भारतीय दंड संहिता एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
🔹 विशेष छापामारी टीम का गठन
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक हजारीबाग के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बरही अजीत कुमार विमल के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया। इस टीम में बरकट्ठा एवं गोरहर थाना की पुलिस को शामिल किया गया। छापामारी टीम ने विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाकर घटना में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
🔹 गिरफ्तार अपराधियों की पहचान
गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान इस प्रकार की गई है —
नावेद खान उर्फ गोलू खान, पिता कमाल खान, ग्राम बरकट्ठा;
सलमान अंसारी, पिता हनिफ मियां, ग्राम झुरझुरी;
अबूल अंसारी, पिता मुन्ना अंसारी, ग्राम कोनहरा कला;
अफसर अंसारी, पिता सलामत अंसारी, ग्राम घंघरी;
आलोक कुमार, पिता जगदीश प्रसाद, ग्राम बरकट्ठा तथा
सत्यम कुमार, पिता अनिल कुमार पांडेय, ग्राम बेलकप्पी, थाना गोरहर, जिला हजारीबाग।
🔹 बरामदगी और स्वीकारोक्ति
छापामारी के दौरान अपराधियों के पास से एक देशी पिस्टल, आठ जिंदा गोली, एक बजाज पल्सर मोटरसाइकिल (संख्या JH 02 AL 4873) तथा छह मोबाइल फोन बरामद किए गए। पूछताछ में सभी अपराधियों ने अपना अपराध स्वीकार किया है। पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि यही अपराधी टाटीझरिया थाना क्षेत्र में भी इसी मोबाइल नंबर से रंगदारी मांगने की घटना में शामिल रहे हैं। इस संबंध में टाटीझरिया थाना कांड संख्या 48/25 में भी आगे की कार्रवाई जारी है।
🔹 छापामारी दल में शामिल अधिकारी
छापामारी दल में डीएसपी अजीत कुमार विमल, बरकट्ठा थाना प्रभारी पंकज सिन्दुरिया, गोरहर थाना प्रभारी नीतिश सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक रतन शर्मा एवं देवदत्त कुमार सिंह सहित बरकट्ठा और गोरहर थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

