Bihar: बिहार में वोटिंग के बीच ललन सिंह के घर पहुंचे नीतीश कुमार, बंद कमरे में लंबी बातचीत के बाद सियासत तेज

Neelam
By Neelam
2 Min Read
xr:d:DAF4Uelp79s:15,j:6738924736466298578,t:23122907

बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे और अंतिम चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं। इस बीच बड़ी खबर सामने आई है। विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू होने के कुछ ही देर बाद सीएम नीतीश कुमार केंद्रीय मंत्री और जनता दल यूनाइटेड के नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के आवास पर पहुंचे और उसके बाद सीएम प्रदेश जदयू कार्यालय पहुंचे।

बंद कमरे में किन मुद्दों पर हुई बात?

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पुराने सहयोगी ललन सिंह के साथ बंद कमरे में लंबी बातचीत की। अंतिम चरण की वोटिंग के दौरान ये मुलाकात बिहार की राजनीति को लेकर काफी अहम मानी जा रही है। हालांकि इस मुलाकात के दौरान किन मुद्दों पर चर्चा हुई, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।

जदयू दफ्तर के वॉर रूम भी पहुंचे नीतीश

उसके बाद नीतीश कुमार जदयू दफ्तर के वॉर रूम पहुंचे। जहां उन्होंने कार्यालय का निरीक्षण किया और बैठक की। प्रदेश कार्यालय में सीएम ने करीब 25 मिनट तक का अपना वक्त गुजारा। सीएम के साथ बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी, प्रदेश जदयू अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के अलावा कई अन्य नेता भी उपस्थित थे।

इस मुलाकात के सियासी मायने

बिहार में आज मतदान खत्म हो जाएगा। उसके बाद 14 नवंबर को नतीजे आने हैं और उससे पहले जिस तरह एनडीए के भीतर सीएम फेस को लेकर लगातार सवाल उठते रहे। उस पृष्ठभूमि में यह मुलाकात जेडीयू खेमे की बेचैनी और तैयारी, दोनों का संकेत मानी जा रही है।

Share This Article