धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के भूली मोड़ स्थित रेलवे लाइन के पोल संख्या DK I/K12 के पास बुधवार सुबह एक अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सुबह स्थानीय लोगों ने रेलवे ट्रैक के किनारे शव देखा और तुरंत बैंक मोड़ थाना एवं आरपीएफ पुलिस को सूचना दी। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर की जांच
सूचना मिलते ही बैंक मोड़ थाना प्रभारी परवीन कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे इलाके का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्रारंभिक जांच में ट्रेन हादसे की आशंका
थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका की उम्र लगभग 40 से 45 वर्ष के बीच प्रतीत होती है। महिला के चेहरे और सिर पर गहरी चोटों के निशान पाए गए हैं। प्रथम दृष्टि में ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि महिला की मौत ट्रेन से गिरने के कारण हुई होगी।
पहचान के प्रयास में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस आसपास के थानों से गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाल रही है ताकि मृतका की पहचान की जा सके। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।

