बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां आग की चपेट में आने से एक परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई है। यहां एक मकान में आग लगने की वजह से एक ही परिवार के 10 लोग झुलस गए। इनमें से पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं, पांच लोग बुरी तरह घायल हैं। मृतकों में पति-पत्नी और दो बच्चे शामिल हैं।

आग में पांच लोग जिंदा जले
स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना देर रात तब हुई जब परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे। अचानक घर से धुआं और लपटें उठने लगीं। पड़ोसियों ने शोर मचाकर लोगों को जगाने की कोशिश की, लेकिन आग की तेजी के कारण अंदर फंसे सदस्य बच नहीं सके। इस आग में पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी।
घायलों की हालत गंभीर
सूचना मिलते ही मोतीपुर पुलिस और अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा। फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और घायलों को बाहर निकाला। सभी झुलसे हुए घायलों को त्वरित कार्रवाई करते हुए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर भेजा गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टर लगातार उनकी निगरानी में लगे हुए हैं।

