कोरोना के बढ़ते प्रसार को लेकर जिला प्रशासन एक्‍शन में, मास्क चेकिंग अभियान व कोविड जांच का जायजा लेने सदलबल सड़कों पर निकले डीसी व एसएसपी, कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों पर दिखाई सख्ती, कराया उठक-बैठक व कार्रवाई की दी चेतावनी, सोशल डिस्टेंसिग की धज्जियां उड़ाने वाले 3 दुकानों को कराया सील

Manju
By Manju
4 Min Read

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला में कोरोना के बढ़ते प्रसार को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। वैक्सीनेशन कार्यक्रम को गति देना हो या कोविड जांच बढ़ाना तथा भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में लगातार मास्क चेकिंग अभियान चलाना, जिला प्रशासन द्वारा संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी आवश्यक प्रयास किए जा रहे हैं।

इसी क्रम में आज जिला उपायुक्त सूरज कुमार व वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ एम तमिल वाणन मास्क चेकिंग अभियान व चेक पोस्ट पर किये जा रहे कोविड जांच का जायजा लेने सदलबल निकले। शहरी क्षेत्र में दोमुहानी व कदमा टोल ब्रिज के निरीक्षण के क्रम में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर चेकपोस्टों पर अधिक सख्ती बरतने का निर्देश दिया।

इस दौरान कुछ लोग बिना मास्क के पकड़े गए जिनको कड़ी फटकार लगाते हुए उठक बैठक कराया तथा ऐसा करते दोबारा पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गयी। उपायुक्त ने चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त बल को कहा कि राज्य सरकार के निर्देशों का अनुपालन करें। छोटे-बड़े सभी वाहनों की जांच करें। रजिस्टर में उसकी विवरणी अंकित करें। उपायुक्त ने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार फैल रहा है, हमें पहले से और ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। सभी मास्क व शारीरिक दूरी का पालन करें। बिना मास्क पहने लोगों को जिले में प्रवेश नहीं करने दें।

मौके पर उपस्थित दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी से डीसी ने जिले में प्रवेश किए गए वाहनों की जानकारी ली, रजिस्टर देखा। रजिस्टर में विस्तृत जानकारी अपडेट करने को कहा। सभी वाहन जो प्रवेश करेंगे उसकी इंट्री रजिस्टर में करने को कहा। वरीय पुलिस अधीक्षक ने पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को भी जरूरी दिशा निर्देश दिये। कहा कि चेक पोस्ट पर किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें। लापरवाही की शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नंदकिशोर लाल, निदेशक डीआरडीए सौरभ सिन्हा, निदेशक एनईपी ज्योत्सना सिंह समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

पोटका में कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते पाये गए लोगों पर दिखी उपायुक्त की सख्ती, सोशल डिस्टेंसिग का उल्लंघन करते पाये जाने पर 3 दुकानों को कराया सील

शहरी क्षेत्र में निरीक्षण के बाद जिला उपायुक्त सूरज कुमार द्वारा पोटका प्रखंड स्थित अंतरराज्यीय चेकपोस्ट रसुनचोपा व अंतरजिला चेकपोस्ट हाता तथा हल्दीपोखर बाजार का निरीक्षण किया गया। इस दौरान मास्क नहीं पहनने वालों व कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते पाये गए लोगों पर उपायुक्त ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। हल्दीपोखर बाजार क्षेत्र में 3 दुकानों में सोशल डिस्टेंसिग का उल्लंघन करते पाये जाने पर 7 दिन के लिए दुकान सील कराया।

इस दौरान मास्क नहीं पहनने वाले लोगों को मास्क पहनकर घर से निकलने की चेतावनी दी। जिला उपायुक्त ने स्पष्ट रूप से चेतावनी हुए जिलेवासियों से कहा कि किसी भी प्रकार से ओमिक्रोन वैरियंट को हल्के में नहीं लें। फिलहाल जिले में दूसरे लहर में कहर बरपाने वाले डेल्टा वैरियंट के ही मामले सामने आ रहे हैं ऐसे में अपनी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि कई पश्चिमी देशों में ओमिक्रोन के कारण भी हॉस्पिटलाइजेशन होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है ऐसे में इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करें तथा कोरोना संक्रमण रोकथाम के विरुद्ध इस लड़ाई में जिला प्रशासन का सहयोग करें। मौके पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नंदकिशोर लाल, बीडीओ महेंद्र रविदास, सीओ इम्तियाज मौजूद रहें।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *