16 के बाद ऑनलाइन क्लास नहीं लेंगे गैर मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय – झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन
मिरर मीडिया : झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन जिला इकाई धनबाद की बैठक बुधवार को एसोसिएशन के कार्यालय हेलो किड्स स्मार्ट स्कूल शालीमार में जिला संयोजक सुधांशु शेखर की अध्यक्षता में हुई। इस बाबत जिला सचिव इरफान खान ने बताया कि कोविड-19 व झारखंड सरकार के आदेशों की समीक्षा की गई जिसमें सर्वसम्मति से राय बनी कि देश में कोविड-19 की तीसरी लहर चल रही है लेकिन प्रत्येक आपदा में विद्यालयों को ही सर्वप्रथम निशाना बनाया जाता है। इस बार भी सभी प्रतिष्ठान चाय दुकान, बाजार ,मॉल, अवैध शराब की दुकान खुले हुए हैं यदि प्रतिबंधित भी किया जा रहा है तो वह है सरकारी व निजी शैक्षणिक संस्थान।
बैठक में निर्णय लिया गया कि जितने भी गैर मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय हैं वह 16 जनवरी के बाद ऑनलाइन कक्षाएं नहीं लेंगे। वहीं सरकार से मांग कि सभी कार्यालयों की तरह 50 प्रतिशत की उपस्थिति के आधार पर स्कूलों को पठन-पाठन का मौका दिया जाए ताकि बच्चों का भविष्य बर्बाद ना हो। इसके साथ ही निजी विद्यालयों के शिक्षकों के हेतु राहत पैकेज की व्यवस्था हो जिला सचिव इरफान खान ने बताया कि राज्य में आंगनबाड़ी आज भी चल रहे हैं सरकार से मांग की गई कि स्कूलों में ऑफलाइन कक्षाओं के संचालन को लेकर नीतिगत निर्णय लें और इनके आधार पर कक्षाओं के संचालन की अनुमति दी जाए। ऐसा नहीं करने पर वे लोग 16 जनवरी के बाद ऑनलाइन कक्षाएं नहीं लेंगे।
बैठक में यह कहा गया कि 15 जनवरी के बाद सरकार अगर विद्यालयों को खोलने का आदेश नहीं देती है तो पुनः 16 जनवरी को एसोसिएशन की बैठक कर भावी आंदोलन या फिर आमरण अनशन या जेल भरो अभियान पर विचार होगा। इस बैठक में मुख्य रूप से जिला संयोजक सुधांशु शेखर, प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद मकसूद आलम, गोपाल राय ,गिरधारी महतो, मोहम्मद अरशद गद्दी, अर्जुन मंडल, मुन्ना सिंह, रंजीत कुमार मिश्रा ,असरार आलम, एसके श्रीवास्तव विशाल कुमार श्रीवास्तव, किशोर महतो आदि उपस्थित थे।

