जनता दल यूनाइटेड और भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक खत्म हो चुकी है। जदयू विधायक दल के नेता के तौर पर नीतीश कुमार को चुना गया, जबकि बीजेपी ने विधायक दल के नेता के लिए सम्राट चौधरी और उपनेता के लिए विजय कुमार सिन्हा का नाम तय कर दिया। इसके साथ ही अघोषित तौर पर एक बात तो तय हो गई कि बिहार के सीएम फिर से नीतीश कुमार ही होंगे। वहीं, बीजेपी ने भी कोई बदलाव नहीं करते हुए सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के माथे पर डिप्टी सीएम का ताज बगैर ऐलान किए रख दिया है।

सम्राट चौधरी को नेता और विजय कुमार सिन्हा को उपनेता
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी को मिली बड़ी जीत के बाद पटना में हुई पार्टी विधायक दल की बैठक में सम्राट चौधरी को नेता और विजय कुमार सिन्हा को उपनेता चुना गया है। इस प्रस्ताव का समर्थन करने वालों में प्रेम कुमार, राम कृपाल यादव, कृष्ण कुमार ऋषि, संगीता कुमारी, अरुण शंकर प्रसाद, मिथिलेश तिवारी, नितिन नवीन, वीरेन्द्र कुमार, रमा निषाद, मनोज शर्मा और कृष्ण कुमार मंटू शामिल थे।
केशव प्रसाद ने चौधरी-सिन्हा को जोड़ी को बताया हिट और फिट
विधायक दल के नेता के रूप में सम्राट चौधरी और उप-नेता के रूप में विजय सिन्हा के नाम की घोषणा करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ये जोड़ी हिट और फिट है। राज्य के उप-मुख्यमंत्री के रूप में दोनों ने शानदार काम किया है। मैं दोनों को शुभकामनाएं देता हूं। इस फैसले के साथ ही दोनों नेताओं के दोबारा उपमुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है।
बीजेपी के फैसले ने चौंकाया
जदयू विधायक दल ने अपना नेता नीतीश कुमार को चुना है। जाहिर है एक बार फिर से नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। वहीं बीजेपी ने फिर से चौंकाया है। डिप्टी सीएम को लेकर खबरों और सियासी गलियारे में कई नए नामों की चर्चा थी। पिछली बार बीजेपी ने तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी के बदले सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को डिप्टी सीएम बनाया था। इस बार लग रहा था कि बीजेपी फिर से बदलाव कर सकती है। लेकिन विधायक दल के नेता के तौर पर सम्राट चौधरी और उपनेता के लिए विजय सिन्हा का नाम बढ़ा कर बीजेपी एक तरह से अघोषित तौर पर विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी को उप मुख्यमंत्री पद के लिए रिपीट कर सभी को चौंका दिया है।

