धनबाद। धनबाद मंडल में ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत रेलवे सुरक्षा बल (RPF), CIB और रेल थाना धनबाद की संयुक्त टीम ने एक बड़े मोबाइल चोर को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई बुधवार को धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 8 पर की गई।
निर्देशन प्राप्त होने के बाद गठित संयुक्त टास्क टीम ने एक युवक को रेल यात्रियों का चोरी किया गया मोबाइल बेचने की फिराक में पकड़ा। पूछताछ में गिरफ्तार गिरिडीह निवासी आरोपी भोलू कुमार ने स्वीकार किया कि वह धनबाद स्टेशन पर ट्रेनों में चढ़ने-उतरने के दौरान यात्रियों के मोबाइल चोरी करता था।
टीम ने उसके कब्जे से दो स्मार्टफोन बरामद किए और मामले की सूचना पर रेल थाना धनबाद में कांड संख्या 127/25, दिनांक 19/11/25, धारा 317(5) BNS के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। मामले की जांच ASI संजय कुमार को सौंपी गई है।
बरामद मोबाइल:
- Samsung Galaxy M31 (ब्लू रंग)
- MOTO स्मार्टफोन (ब्लू रंग)
तकनीकी समस्या के कारण CCTNS/ICJS पोर्टल से आरोपी का आपराधिक इतिहास ट्रेस नहीं हो सका है।
RPF ने बताया कि यात्री सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और ऐसे अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्त अभियान जारी रहेगा।

