Bihar : नीतीश कुमार 10वीं बार बनेंगे बिहार के मुख्यमंत्री, पीएम मोदी समेत ये हस्तियां होंगी शामिल, देखें गेस्ट लिस्ट

Neelam
By Neelam
3 Min Read

बिहार में आज नीतीश सरकार का शपथ ग्रहण समारोह है। बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद एनडीए सरकार का गठन होने जा रहा है। नीतीश कुमार आज यानी गुरुवार को गांधी मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। नीतीश कुमार 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके साथ सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी और अमित शाह समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे।

पीएम मोदी समेत कई केन्द्रीय मंत्री रहेंगे मौजूद

बता दें कि नीतीश कुमार का शपथ ग्रहण समारोह, गुरुवार 01:30 बजे गांधी मैदान में एक भव्य कार्यक्रम में आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्र सरकार के कई अन्य मंत्री मौजूद रहेंगे।

इन राज्यों के सीएम समारोह में होंगे शामिल 

यूपी सीएम योगी आदित्‍यनाथ 

एमपी सीएम मोहन यादव 

ओडिशा के सीएम मोहन मांझी 

राजस्‍थान के सीएम भजनलाल शर्मा 

गोवा के सीएम प्रमोद सावंत 

महाराष्‍ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे

दिल्‍ली की सीएम रेखा गुप्‍ता

असम के सीएम हेमंत‍ बिस्‍वा सरमा 

उत्तराखंड के सीएम पुष्‍कर सिंह धामी

आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू

त्रिपुरा के सीएम  माणिक साहा

दो मंच बनाए गए

समारोह के लिए दो मंच बनाए गए हैं और इसमें 11 NDA-और BJP-शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित 150 से ज्यादा मेहमानों को भी बुलाया गया है। इन हस्तियों में पद्मभूषण, पद्मश्री से नवाजी गईं शख्सियत, वैज्ञानिक और साहित्यकार के भी शामिल होने की बात सामने आई है।

जिला प्रशासन की खास अपील

20 नवंबर को गांधी मैदान में होने वाले नई सरकार के शपथ-ग्रहण समारोह के मद्देनज़र पटना जिला प्रशासन ने व्यापक यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था की घोषणा की है। प्रशासन ने कहा है कि कार्यक्रम के दौरान जन-सुविधा, सुरक्षा और लोकहित सुनिश्चित करने के लिए शहर में विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है। जिला प्रशासन ने सभी लोगों से अपील की है कि वे निर्धारित ट्रैफिक प्लान का पालन करें, ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी तरह की असुविधा न हो।

बिहार में एनडीए को मिली है 202 सीटों पर जीत

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को कुल 202 सीटें मिली हैं। भाजपा ने 89 सीटों पर जीत दर्ज की। दूसरे नंबर पर नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) 85 सीटों के साथ है। वहीं, चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (आर) ने 19 सीटों पर जीत दर्ज की। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) को पांच और राष्ट्रीय लोक मोर्चा को चार सीटों पर जीत मिली है।

Share This Article