देर रात दहला जमशेदपुर का सिदगोड़ा बाजार, 6 से अधिक दुकानें जलकर राख, लाखों का नुकसान

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : जमशेदपुर के सिदगोड़ा बाजार में बुधवार देर रात भयानक अग्निकांड हुआ। अचानक लगी भीषण आग ने छह से अधिक दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। दुकानदारों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है और उन्होंने इस आग के पीछे किसी असामाजिक तत्व का हाथ होने का शक जताया है।

देर रात लगी आग, दमकल की चार गाड़ियां पहुंची

बुधवार रात करीब दो बजे बाजार से धुआं उठता देख स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और सब्जी, आलू-प्याज़ समेत करीब छह से ज्यादा दुकानों को पूरी तरह जलाकर राख कर दिया। सूचना पर चार दमकलें मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि, तब तक अधिकांश सामान जल चुका था।

दुकानदारों ने लगाया दमकल विभाग पर देरी का आरोप
गुरुवार की सुबह बाजार में सिर्फ जली हुई दुकानों के अवशेष दिखाई दिए। प्रभावित दुकानदारों ने भारी नुकसान का अनुमान लगाया है। दुकानदारों ने बताया कि वे रोज़ की तरह रात में दुकान बंद कर घर गए थे। सुबह सूचना मिलने पर जब वे पहुंचे, तब तक आग की लपटें ऊंची थीं। उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। दुकानदारों ने दमकल विभाग पर देरी से पहुंचने का गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि यदि दमकल समय पर पहुंच जाती, तो आग को शुरुआत में ही नियंत्रित किया जा सकता था और इतनी बड़ी क्षति से बचा जा सकता था।

पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और आग लगने के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए जांच में जुट गई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है ताकि आग लगने के पीछे के सही कारण का पता लगाया जा सके। प्रभावित दुकानदारों ने प्रशासन से उचित मुआवज़े और बाजार में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है।

Share This Article