टाटा से गुजरने वाली कई ट्रेनों में जोड़े गए अतिरिक्त कोच, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : यात्रियों की बढ़ती मांग और विवाह सीजन को देखते हुए, दक्षिण पूर्व रेलवे ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने और कंफर्म सीटों की उपलब्धता बढ़ाने के उद्देश्य से, विभिन्न ट्रेनों में अस्थायी रूप से अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं। इस पहल के तहत, कई महत्वपूर्ण ट्रेनों में एसी और स्लीपर कोच जोड़े जा रहे हैं, जबकि कुछ ट्रेनों में जनरल और नॉन-एसी चेयर कोच की संख्या भी बढ़ाई जा रही है।

कब और कहां मिलेगी यह सुविधा?
यह अस्थायी व्यवस्था 22 नवंबर से 28 नवंबर के बीच अलग-अलग तिथियों पर चक्रधरपुर, रांची और सांतरागाछी मंडल से संचालित होने वाली ट्रेनों में लागू रहेगी।

किन ट्रेनों में जोड़े गए अतिरिक्त कोच?

18183 टाटानगर – बक्सर एक्सप्रेस एक अतिरिक्त नॉन एसी चेयर कोच 22, 25, 27 और 28 नवंबर
22839 राउरकेला – भुवनेश्वर इंटरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस एक अतिरिक्त नॉन एसी चेयर कोच 22 नवंबर
18603 रांची – गोड्डा मेमू एक्सप्रेस एक अतिरिक्त थ्री टियर स्लीपर कोच 22 नवंबर
18611 रांची- बनारस एक्सप्रेस एक अतिरिक्त स्लीपर कोच 22, 24 और 25 नवंबर
12837 हावड़ा – पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस एक अतिरिक्त स्लीपर कोच 27 और 28 नवंबर
02863 सांतरागाछी – यशवंतपुर एसी स्पेशल एक अतिरिक्त थर्ड एसी (3A) कोच 27 नवंबर
रेलवे की यह व्यवस्था अस्थाई रूप से सीमित दिनों के लिए की गई है। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे इस सुविधा का लाभ उठाएं और टिकट बुकिंग से पहले कोच की उपलब्धता की जांच कर लें।

Share This Article