Bihar: सीएम नीतीश कुमार की नई कैबिनेट की पहली बैठक 25 नवंबर को, लग सकती है बड़े फैसलों पर मुहर

Neelam
By Neelam
2 Min Read

नीतीश कैबिनेट के सभी 26 मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया। बिहार में नई राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार के गठन के बाद, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कैबिनेट की पहली बैठक 25 नवंबर को आयोजित की जाएगी। विभागों के बंटवारे के बाद अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि पहली कैबिनेट बैठक में सरकार किन महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी देती है।

नई पारी की शुरुआत के लिए अहम फैसले

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पहली कैबिनेट मीटिंग नई सरकार के कामकाज की दिशा तय करेगी। युवाओं, महिलाओं, किसानों और गरीबों से जुड़े वादों में से एक बड़ा फैसला जरूर आने की संभावना है। जिसे नीतीश सरकार अपनी नई पारी की शुरुआत के तौर पर पेश करेगी।

सरकारी नौकरियों की कितनी गारंटी?

चुनाव प्रचार के दौरान एनडीए गठबंधन ने युवाओं को लेकर बड़े-बड़े वादे किए थे। इनमें सबसे चर्चित वादा था 1 करोड़ से ज्यादा सरकारी नौकरियों की गारंटी। सूत्र बताते हैं कि पहली कैबिनेट मीटिंग में इस दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय लिया जा सकता है। सरकार बड़े पैमाने पर भर्ती अभियान को गति देने के लिए किसी नए तंत्र या तेज प्रक्रिया की घोषणा कर सकती है। यह फैसला युवाओं में सकारात्मक संदेश छोड़ने के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।

Share This Article