डिजिटल डेस्क/जमशेदपुर : टाटानगर स्टेशन के आउट गेट के पास शनिवार सुबह उस समय अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया, जब वहां खड़ी एक कार अचानक आग की लपटों में घिर गई। आग पर काबू पा लिया गया, पर कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया। घटना में किसी तरह की जान-माल की क्षति नहीं हुई।
गम्हरिया निवासी श्रीनिवास नायक अपनी पत्नी और बेटे के साथ बेटे को दुरंतो एक्सप्रेस में बैठाने के लिए टाटानगर स्टेशन पहुंचे थे। उन्होंने कार को आउट गेट के पास खड़ा किया और स्टेशन के भीतर चले गए। इसी दौरान कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते वाहन पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन लपटें तेज होने के कारण वे नाकाम रहे।
कार मालिक श्रीनिवास नायक ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वे मौके पर पहुंचे तो कार पूरी तरह जल चुकी थी। उन्होंने आशंका जताई कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट या और कोई तकनीकी वजह हो सकता है। घटना की सूचना पर बागबेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। आग को काबू कर लिया गया।

