धनबाद – पंचायत से शहर तक लगेगा शिविर, सरकार खुद पहुंचेगी जनता के द्वार!

KK Sagar
2 Min Read

धनबाद। झारखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष (रजत पर्व) के अवसर पर तथा सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत कल रविवार को धनबाद जिले के विभिन्न पंचायतों एवं नगर परिषद क्षेत्रों में नागरिक सुविधा शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों का उद्देश्य ग्रामीणों एवं शहरी निवासियों को सरकारी योजनाओं व सार्वजनिक सेवाओं का लाभ एक ही स्थान पर सरलता से उपलब्ध कराना है।


🌾 पंचायत क्षेत्रों में लगने वाले शिविर — प्रखंडवार विवरणी

📍 तोपचांची प्रखंड

तोपचांची

चितरपुर

मदेयडीह

तांतरी

📍 बलियापुर प्रखंड

अलकडीहा

चांदकुईयां

करमाटांड़

📍 एगारकुंड प्रखंड

एगारकुंड उत्तर

शिवलीबाड़ी पूर्व

शिवलीबाड़ी दक्षिण

📍 बाघमारा प्रखंड

बौआकला दक्षिण

दरिदा

धर्माबांध

धावाचिता

लोहपिट्टी

डुमरा दक्षिण

फुलारीटांड़

गोविंदाडीह


🏙 नगर परिषद चिरकुंडा में शिविर का आयोजन

🎯 वार्ड नंबर 5, 6 और 7
➡ स्थान: नांदलाल इंस्टीट्यूशन, चिरकुंडा

शिविरों में विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे और सेवा से संबंधित सभी प्रकार की समस्याओं, आवेदनों एवं मांगों का निवारण किया जाएगा। प्रशासन ने नागरिकों से अधिकाधिक संख्या में शिविरों में पहुँचकर योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की है।

धनबाद जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि राज्य स्थापना रजत पर्व के अवसर पर यह अभियान नागरिकों को सरकारी सेवाओं को उनके द्वार तक पहुँचाने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....