जमीन विवाद की खूनी रंजिश, लाकड़ी गांव में 35 वर्षीय युवक की बेरहमी से हत्या, झाड़ियों में मिला शव, गांव में दहशत

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क/जमशेदपुर:नीमडीह थाना क्षेत्र के लाकड़ी गांव के माकलीकोचा टोला में जमीन विवाद ने एक युवक की जान ले ली। सोनू माझी (35 वर्ष) की बेरहमी से हत्या कर दी गई, जिसके कारण पूरे गांव में दहशत का माहौल है। यह वारदात रविवार की रात लगभग 10 बजे हुई। घटना की जानकारी मिलते ही सोमवार सुबह नीमडीह थाना प्रभारी संतन कुमार तिवारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।

मृतक के पिता सुकू माझी ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा रात को लाकड़ी गांव से घर लौट रहा था, तभी घात लगाए बैठे हत्यारों ने उसे मार डाला। सुकू माझी और उनके परिवार वाले उस समय धान की झड़ाई कर रहे थे। उन्होंने बताया कि सोनू चिल्ला रहा था, लेकिन जंगली हाथी के डर से वे बाहर नहीं जा सके। जब रात भर सोनू घर नहीं आया, तो सुबह उसकी तलाश शुरू हुई। गांव से कुछ दूरी पर झाड़ी में खून के निशान और एक चप्पल मिली। आगे खोजने पर झाड़ियों के बीच उसका शव फेंका हुआ मिला।

सुकू माझी ने हत्या का शक गांव के ही सड़प माझी पर जताया है। उन्होंने बताया कि सड़प माझी के साथ उनका जमीन को लेकर विवाद चल रहा है, जिसका मामला कोर्ट में भी लंबित है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आशंका जताई जा रही है कि यह हत्या जमीन विवाद की पुरानी रंजिश का नतीजा है। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।

Share This Article