डिजिटल डेस्क/जमशेदपुर : चाईबासा पुलिस को शहर के सनसनीखेज सुमित सिंह यादव हत्याकांड में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस हत्याकांड के मास्टरमाइंड मदन शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बहावन टूटी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी मदन शर्मा, जो हत्याकांड में मुख्य वांछित है, सिंहपोखरिया से महुलसाई क्षेत्र में अवैध हथियार के साथ घूम रहा है और किसी बड़ी वारदात की फिराक में है।
सूचना के आधार पर गठित विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम-टेकराहातु खदान के पास मदन शर्मा को पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास से दो अवैध देशी कट्टा, एक सिक्सर और 13 ज़िंदा गोलियां बरामद हुईं। मदन शर्मा कोई वैध दस्तावेज़ नहीं दिखा सका, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर अवैध हथियारों को जब्त कर लिया गया।
पूछताछ में मदन शर्मा ने हथियार सप्लायर मारकण्डेय सिंह कुन्टिया का नाम बताया, जिसे भी पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया। मदन शर्मा ने कबूल किया कि उसने 13 जुलाई को सुमित सिंह यादव की हत्या की थी। हत्या की वजह बताते हुए उसने कहा कि वर्ष 2022 में सुमित ने पुलिस की मदद कर उसे जय किशन पिगुवा हत्याकांड में गिरफ्तार करवा दिया था। जेल से छूटने के बाद बदले की भावना से उसने अन्य साथियों के साथ मिलकर सुमित की हत्या कर दी। गिरफ्तार दोनों अपराधियों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है और उन पर एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। हत्याकांड में शामिल अन्य सभी आरोपी पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं।

