रामगढ़ की बेटियों का परचम — खो–खो में बनीं चैंपियन, जिला भर में जश्न

KK Sagar
2 Min Read

राज्यस्तरीय खो–खो प्रतियोगिता में रामगढ़ जिला का दबदबा
🔹 अंडर-17 बालिका वर्ग — चैंपियन
🔹 अंडर-14 बालिका वर्ग — उपविजेता

रामगढ़: झारखण्ड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद, रांची के तत्वाधान में आयोजित राज्यस्तरीय अंडर 14, 17 एवं 19 बालक/बालिका खो–खो प्रतियोगिता का भव्य समापन सोमवार को खेलगांव स्थित प्रैक्टिस मैदान में हुआ।

इस प्रतियोगिता में अंडर-17 बालिका वर्ग में रामगढ़ जिला की टीम ने पूर्वी सिंहभूम को हराकर पूरे राज्य में चैंपियन का ख़िताब अपने नाम किया।
वहीं अंडर-14 बालिका टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उपविजेता बनकर जिला का मान बढ़ाया।

दोनों टीमों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से पूरे रामगढ़ जिला के खेल जगत और शिक्षा विभाग में खुशी की लहर दौड़ गई है।


🎙 प्रशंसाओं और शुभकामनाओं की झड़ी —

▪ जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी नीलम ने चैंपियन टीम को बधाई देते हुए कहा —
“खिलाड़ियों और शिक्षकों के अथक प्रयास से हमारे जिले की टीम सूबे में चैंपियन बनी है।”

▪ जिला शिक्षा अधीक्षक संजीत कुमार ने कहा —
“खेलो झारखण्ड प्रतियोगिता विद्यार्थियों को बड़ा प्लेटफॉर्म प्रदान करती है।”

▪ अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नलिनी रंजन ने कहा —
“हमारी बेटियों के लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन का श्रेय जिले के शारीरिक शिक्षा शिक्षक, कोच, मैनेजर, खिलाड़ी और विभागीय टीम को जाता है।”


💐 बधाई देने वालों में शामिल —

बीईईओ सुलोचना कुमारी, प्रभाकर कुमार, ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव सीडी सिंह, एपीओ कुमार राज, इप्शिता तिर्की, रामप्रकाश महतो, रवींद्र कुमार, नागेश्वर महतो, सुचिता तिर्की, कुलदीप कुमार, मिथलेश कुमार रविदास, खेमन लाल महतो, सरफराज खान, मनोज तिर्की, बलबिंदर सिंह, सोनू करमाली, रौशन करमाली, प्रियंका कुमारी, रवींद्र दुबे, मो. कमरुद्दीन, रवींद्र कुमार, तेजू मुंडा, आशीष कुमार, शेखर कुमार, दीपक कुमार सिंह, सुनील कुमार महतो, मनोज कुमार, मदन महतो सहित पूरे जिले के शिक्षक, अभिभावक और खेल प्रेमियों ने शुभकामनाएं दीं।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....