जमशेदपुर: निर्माणाधीन फ्लैट के नीचे मिला युवक का शव, भाई ने लगाया हत्या का सनसनीखेज आरोप

Manju
By Manju
2 Min Read


डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : शहर के बिरसानगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक निर्माणाधीन आवासीय फ्लैट के नीचे एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान बिपद तरन पात्रा के रूप में हुई है, जो पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के बड़ा बाजार थाना क्षेत्र का रहने वाला था। बिपद जमशेदपुर में अपने माता-पिता और भाई के साथ रहता था और मजदूरी का काम करता था।

भाई ने बताया ‘दुर्घटना नहीं, हत्या है’
यह मामला तब और गंभीर हो गया जब मृतक बिपद के भाई प्रवीण मोहंती ने पुलिस के सामने सनसनीखेज दावा किया। प्रवीण ने पुलिस को बताया कि यह केवल एक दुर्घटना नहीं, बल्कि सोची-समझी हत्या का मामला है।

प्रवीण मोहंती ने आरोप लगाया कि ‘किसी ने बिपद के सिर को भारी पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या की और फिर शव को मामले को दुर्घटना का रूप देने के लिए निर्माणाधीन इमारत के नीचे फेंक दिया।’

पुलिस ने शुरू की जांच, हत्या के एंगल पर फोकस
घटना की सूचना मिलते ही बिरसानगर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, मौत के वास्तविक कारण का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। पुलिस ने घटनास्थल से खून के निशान और एक भारी पत्थर बरामद किया है, जो हत्या की थ्योरी को बल देता है।

पुलिस निर्माणाधीन फ्लैट परिसर में काम करने वाले मजदूरों और आसपास रहने वाले लोगों से गहन पुछताछ कर रही है। घटना की सटीक जानकारी जुटाने के लिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। पुलिस किसी विवाद, आर्थिक लेन-देन, या व्यक्तिगत रंजिश के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है ताकि हत्या के पीछे के मकसद का पता लगाया जा सके।

Share This Article