डिजिटल डेस्क।जमशेदपुर: मनोज कुमार शर्मा की चर्चित किताब ‘Me No Pause Me Play’ (मी नो पॉज़ मी प्ले) पर आधारित बनी फिल्म 28 नवम्बर से पूरे देश में एक साथ रिलीज हो रही है। झारखंड के जनसम्पर्क अधिकारी ऋषित भागीरथी व प्रिया प्रधान ने चांडिल के एक होटल में मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में जानकारी देते हुए कहा कि कहानी को बड़े पर्दे पर लाने का जिम्मेदारी निर्देशक समर के. मुखर्जी ने संभाला है। निर्देशन शैली साफ-सुथरी, भावनात्मक और विषय को सम्मान देने वाली है, जिसकी झलक टाइटल ट्रैक में साफ दिखती है। फिल्म के गाने “फ़िक्रों” से फिल्म की दुनिया की पहली झलक मिलती है-एक ऐसी दुनिया, जहां बदलाव को बोझ नहीं, बल्कि नई शुरुआत माना गया है। स्क्रीनप्ले व संवाद शकील कुरैशी और मनोज कुमार शर्मा ने मिलकर लिखे हैं।
यह भारत की उन दुर्लभ फिल्मों में से है जो मेनोपॉज़ जैसे संवेदनशील विषय को केंद्र में रखती हैं और उसे बहुत सहजता से पेश करती हैं। गाना उषा उत्थुप और प्रभजीत कौर ने गाया है। उषा जी की भारी और प्रभावशाली आवाज के साथ युवा ऊर्जा का मेल गाने को एक अलग पहचान देता है। यह एक ऐसी मोटिवेशनल गीत है जो हर परिस्थिति में आपको आगे बढ़ते रहने की ताकत देती है। संगीत शिवांग माथुर और अमृतांशु दत्ता ने तैयार किया है, जबकि बोल शायरा अपूर्वा ने लिखे हैं, जो बेहद सरल और असरदार हैं।
फिल्म में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री काम्या पंजाबी, दीपशिखा नागपाल और मनोज कुमार शर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं। इनके साथ अमन वर्मा और करण सिंह छाबड़ा भी अहम किरदारों में दिखाई देंगे। इसके अलावा, सुधा चंद्रन की विशेष उपस्थिति गाने और फिल्म को और भी वजनदार बनाती है। उम्मीद की जा रही है कि ‘फ़िक्रों’ न सिर्फ दर्शकों को जोड़ने में सफल होगा, बल्कि फ़िल्म के प्रति उत्सुकता को भी बढ़ाएगा। झारखण्ड के जमशेदपुर, रांची एवं बोकारो के थिएटर में 28 नवंबर 2025 को रिलीज होगी। हिंदी सीने जगत की अंतर्राष्ट्रीय ज्यूरी अवार्ड प्राप्त निर्माता सुधीर गोराई, अभिनेत्री सुस्मिता सरकार, राढ़ बंगला सीने जगत की मशहूर अभिनेत्री मोनिका सिंह, भोजपुरी सीने जगत की निर्देशक दीना पांडा आदि ने इस सिनेमा का प्रचार प्रसार कर रहें है।

