धनबाद। आम आदमी पार्टी का स्थापना दिवस बुधवार (26/11/2025) को संविधान दिवस के अवसर पर मनाया गया। इस मौके पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित की गई। पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने संविधान के आदर्शों के प्रति निष्ठा और जनहित के लिए निरंतर काम करने का संकल्प लिया।
नेताओं व कार्यकर्ताओं की सक्रिय उपस्थिति
स्थापना दिवस एवं कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे — धनबाद जिला संरक्षक महेंद्र सिंह, धनबाद जिला प्रभारी राजेश कुमार, जिला कोष प्रभारी जितेंद्र सिंह, जिला प्रवक्ता संजय सिंह, जिला सह-प्रभारी समरेन्द्र पासवान, शदरे आलम, भूली प्रभारी सुजीत कुमार, सह-प्रभारी मनोज, जिला संगठन प्रभारी नीतिश गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

