बीएसएफ ने बांग्लादेश से भारत में तस्करी हो रहे 3.08 लाख रुपये के जाली नोट जब्त किए

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क/कोलकाता : सीमा सुरक्षा बल की 194वीं वाहिनी के जवानों ने नदिया जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर एक बड़ी सफलता हासिल की। जवानों ने तस्करी के प्रयास को नाकाम करते हुए 3.08 लाख रुपये मूल्य के जाली भारतीय नोटों की एक खेप जब्त की। जाली नोटों को सीमा चौकी झोरपाड़ा इलाके से सीमा पार कराकर बांग्लादेश से भारत में तस्करी करने की कोशिश की जा रही थी।

कार्रवाई में 500 रुपये के कुल 616 जाली नोट जब्त किए गए। दक्षिण बंगाल फ्रंटियर, बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि सुबह लगभग 06.15 बजे, सीमा चौकी झोरपाड़ा के जवानों ने इच्छामती नदी के पास अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट कुछ संदिग्ध गतिविधि देखी। दो संदिग्ध तस्करों को बांग्लादेश की ओर से आते हुए और भारत की ओर झाड़ियों में छिपे एक सहयोगी को कुछ सौंपने का प्रयास करते हुए देखा गया।

बीएसएफ जवान के करीब आते ही, तस्कर पकड़े जाने के डर से जाली नोटों से भरा एक पैकेट फेंककर घने जंगल और इच्छामती नदी का सहारा लेकर बांग्लादेश की ओर भाग निकले। इलाके की सघन तलाशी के दौरान संदिग्ध पैकेट से बड़ी संख्या में भारतीय नोट बरामद हुए, जो प्रारंभिक जांच में जाली पाए गए। बरामद जाली नोटों को आगे की कार्यवाही हेतु संबंधित एजेंसी को सौंप दिया गया है।

बीएसएफ अधिकारी ने कहा कि जाली नोटों की तस्करी देश की अर्थव्यवस्था के लिए गंभीर खतरा है। उन्होंने कहा कि बीएसएफ सीमा पर होने वाली हर अवैध गतिविधि को रोकने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और ऐसी कोशिशों को किसी भी हाल में सफल नहीं होने दिया जाएगा।

Share This Article