डिजिटल डेस्क/ कोलकाता : बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) प्रक्रिया के दौरान, चुनाव आयोग ने एशिया के सबसे बड़े रेड-लाइट एरिया ‘सोनागाछी’ समेत अन्य रेड-लाइट इलाकों में 2 और 3 दिसंबर को विशेष कैंप लगाने का निर्णय लिया है। यह कदम उन यौनकर्मियों को एसआइआर गणना फॉर्म भरने में आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए उठाया गया है।
यौनकर्मियों के लिए काम करने वाले तीन संगठनों—’सोसाइटी आफ ह्यूमन डेवलपमेंट एंड सोशल एक्शन’, ‘उषा मल्टीपर्पस को-आपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड’ और ‘अमरा पदातिक’—ने मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) को ईमेल भेजकर बड़ी दिक्कतों के बारे में चिंता जताई थी। उनकी चिंताओं पर ध्यान देते हुए, सीईओ मनोज अग्रवाल ने सोनागाछी समेत सभी रेड-लाइट इलाकों में मदद का भरोसा दिया।
अमरा पदातिक की एडवोकेसी आफिसर महाश्वेता मुखर्जी ने बताया कि शहर के अलग-अलग इलाकों में सेक्स वर्कर्स को फॉर्म भरने में परेशानी हो रही थी। सीईओ ने जिला चुनाव अधिकारी और मतदाता पंजीयन अधिकारी को निर्देश दिया कि वे सोनागाछी, सेठबगान, रामबगान, जोड़ाबगान, खिद्दरपुर, कालीघाट और बउबाजार में अधिकारियों को तैनात करें। संगठनों द्वारा खास विधानसभा क्षेत्रों में कैंप लगाने की रिक्वेस्ट के जवाब में, सीईओ दफ्तर ने कहा कि गणना से जुड़ी समस्याओं को मौके पर ही हल करने के लिए दो और तीन दिसंबर को सूचीबद्ध इलाकों में अधिकारियों को भेजा जाएगा। अमरा पदातिक की सचिव शताब्दी साहा ने उम्मीद जताई कि आयोग के भरोसे से उन यौनकर्मियों में विश्वास आएगा जो डर के मारे जिलों से भाग गई थीं।

