आम आदमी पार्टी धनबाद की हस्ताक्षर अभियान का प्रथम चरण संपन्न : बीएलओ की मौत पर लगाया संगठित हत्या का आरोप!

KK Sagar
3 Min Read

धनबाद जिला में आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा आयोजित हस्ताक्षर अभियान का पहला चरण सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस कार्यक्रम के दौरान पार्टी ने जिले भर में शिक्षा और स्वास्थ्य सुधार के लिए काम करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।


बीएलओ के निधन पर श्रद्धांजलि सभा

प्रोग्राम के दौरान, विभिन्न राज्यों में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में लगे बीएलओ (ब्लॉक स्तर के मतदान अधिकारी) के निधन पर आरा मोड़, वासेपुर में आम आदमी पार्टी की तरफ से श्रद्धांजलि सभाए आयोजित की गईं। दो मिनट का मौन रखकर इस दुखद घटना को याद किया गया।


वक्ताओं का बीएलओ निधन पर कड़ा आरोप

सभा में वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार और चुनाव आयोग बिएलओ पर एसआईआर के नाम पर दबाव बना रहे हैं। अब तक 25 से अधिक बीएलओ अपनी जान गँवा चुके हैं, जो कि लापरवाही नहीं बल्कि लोकतंत्र के खिलाफ संगठित अपराध है। यह रवैया अमानवीय है क्योंकि बीएलओ को बिना संसाधन, प्रशिक्षण और उचित समय सीमा के भारी-भरकम परिस्थितियों में काम करने के लिए मजबूर किया जा रहा है।


रात भर ड्यूटी के कारण बीएलओ की स्थिति दयनीय

कई क्षेत्रों में बीएलओ को रात भर ड्यूटी करनी पड़ रही है, जिससे उनकी सेहत और जीवन दोनों खतरे में हैं। आम आदमी पार्टी ने इस मामले में सरकार और चुनाव आयोग से तुरंत कदम उठाने की मांग की।


भारी संख्या में आम नागरिकों द्वारा सदस्यता ग्रहण

श्रद्धांजलि सभा के दौरान बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने भाग लिया और पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। यह कार्यक्रम धनबाद जिले में आम आदमी पार्टी की सक्रियता को दर्शाता है।


द्वितीय चरण झरिया विधानसभा क्षेत्र से होगा प्रारंभ

आम आदमी पार्टी ने घोषणा की कि हस्ताक्षर अभियान का दूसरा चरण झरिया विधानसभा क्षेत्र से शुरू किया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना है।


प्रमुख उपस्थित सदस्य

इस अवसर पर राजेश कुमार, समरेंद्र पासवान, नीतिश गुप्ता, संजय सिन्हा, जितेंद्र सिंह, शदरे आलम, जावेद अख्तर, जावेद खान, राजकुमार, शाहजहां खान सहित कई अन्य प्रमुख लोग भी उपस्थित थे।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....