Bihar: ‘महादेव आते हैं मदद के लिए’, चुनावी हार के बाद तेजप्रताप का नया पोस्ट, बड़ा संदेश देने की कोशिश

Neelam
By Neelam
2 Min Read

बिहार की राजनीति में तेज प्रताप यादव एक ऐसा नाम है, जो एक एक मामूली सी हरकत से भी सुर्खियों में आ जाता है। तेज प्रताप यादव एक बार फिर चर्चा में हैं। एक बार फिर तेज प्रताप अपने नए वीडियो के कारण सुर्खियों में हैं।

तेज प्रताप ने तड़के लगभग पौने पांच बजे एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह अपने पटना स्थित सरकारी बंगले में खड़े होकर सूरज की ओर आंखें मूंदे दिखाई देते हैं। आसमानी जींस, काली हुडी और लाल शर्ट पहने तेज प्रताप की मुद्रा किसी साधक जैसी लग रही है। वीडियो में बैकग्राउंड में शिव के रौद्र-स्वरूप का भजन बज रहा है। पूरा माहौल किसी आध्यात्मिक साधना जैसा दिखता है लेकिन इसकी असली चर्चा इसके कैप्शन ने शुरू कराई।

क्या लिखा कैप्शन में?

इस वीडियो के कैप्शन में तेज प्रताप यादव ने लिखा है कि जब दुनिया आपको बुरा महसूस कराती है, तो महादेव आपकी मदद के लिए आते हैं। जाहिर है कि तेज प्रताप यादव दुनिया के बारे में कहकर किनकी ओर इशारा कर रहे हैं। परिवार या पार्टी से जिस किसी ने भी उनका साथ नहीं दिया, उसको लेकर तेज प्रताप ने भगवान के दरबार में अपनी बात रखने की कोशिश की है।

बड़ा संदेश देने की कोशिश

परिवार और पार्टी से बेदखली के बाद तेज प्रताप का यह वीडियो कहीं न कहीं संदेश देता है कि वह महादेव की कृपा से उम्मीद लगाए लगाए बैठे हैं। वीडियो से यह साफ झलकता है कि तेज प्रताप शायद यह संदेश देना चाहते हैं कि हालात चाहे जैसे हों, अब उन्हें भरोसा सिर्फ भगवान पर है।

Share This Article