धनबाद में नगर निकाय चुनाव का काउंटडाउन शुरू : 55 वार्डों में चुनावी तैयारी की हुई हाई-लेवल समीक्षा

KK Sagar
2 Min Read

आगामी नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में सोमवार को उपायुक्त–सह–जिलादंडाधिकारी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में जिला तथा प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

🔹 55 + 21 वार्डों की तैयारी की विस्तृत समीक्षा

बैठक में धनबाद नगर निगम क्षेत्र के 55 वार्डों तथा नगर परिषद चिरकुंडा के 21 वार्डों में चुनावी तैयारियों की समीक्षा की गई। इस दौरान निम्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई —

सभी 12 आरओ के चैंबर सह नामांकन स्थल चिन्हित करना

कोषांग गठन

मतदान केंद्रों की सूची एवं मूलभूत सुविधाएं

मतदाता सूची अद्यतन

बज्रगृह, ईवीएम डिस्पैच एवं रिसीविंग सेंटर

संवेदनशील बूथों का सत्यापन

मतगणना केंद्र की तैयारी

🔹 अधिकारियों को मिले स्पष्ट निर्देश

उपायुक्त ने निर्देशित किया कि —

आरओ चैंबर हेतु स्थल जल्द चिन्हित किए जाएं

नामांकन पर्ची खरीद के लिए काउंटर निर्माण स्थल का चयन तुरंत किया जाए

सभी कोषांगों का गठन शीघ्र पूरा किया जाए

सभी आरओ अपने–अपने बूथों का भौतिक निरीक्षण कर सुविधाओं को दुरुस्त करें

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लगातार आगामी नगर निगम चुनाव की तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए जा रहे हैं और चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

🔹 वरिष्ठ पदाधिकारियों की मौजूदगी

बैठक में उप विकास आयुक्त सादात अनवर, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश बाउरी सहित अन्य जिला एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....