Bihar:पीएमसीएच में फिर हड़ताल, परिजनों और जूनियर डॉक्टर्स के बीच मारपीट के बाद बढ़ा विवाद

Neelam
By Neelam
2 Min Read

बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पटना मेडिकल कॉलेज (पीएमसीएच) में एक बार फिर हड़ताल के कारण चिकित्सा व्यवस्था प्रभावित हुई है। जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल की वजह से गुरुवार को ओपीडी और इमरजेंसी में सेवा ठप है। इलाज कराने के लिए पहुंचे मरीजों और परिजनों को लौटना पड़ रहा है। हड़ताल की वजह बीते बुधवार यानी 3 दिसंबर की सुबह परिजनों और जूनियर डॉक्टर्स के बीच हुई मारपीट है।

एक मरीज की मौत के बाद बढ़ा बवाल

दरअसल, बुधवार सुबह एक मरीज की मौत के बाद उसके परिजन और जूनियर डॉक्टर्स के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते मामला मारपीट तक पहुंच गया। इसके बाद गुस्से से डॉक्टर्स हड़ताल पर चले गए। अस्पताल की इमरजेंसी सेवा भी पूरी तरह ठप है। डॉक्टर सुरक्षा की मांग पर अड़े हुए हैं।

बुजुर्ग की मौत के बाद परिजनों और डॉक्टर्स में भिडंत

पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में बुधवार सुबह ब्रेन हेमरेज से पीड़ित बुजुर्ग सुरेश सिंह को उनके परिजन लेकर आए थे। यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने बकायदा ईसीजी जांच कर इस बात की पुष्टि की थी। इस बीच मृतक के परिजनों ने पीएमसीएच के जूनियर डॉक्टर को बताया कि मरीज की सांसें चल रही हैं। उन्हें इलाज की जरूरत हैं। जूनियर डॉक्टर ने जैसे ही परिजनों की बताया कि ईसीजी रिपोर्ट के अनुसार, बुजुर्ग की मौत हो गई। वैसे ही परिजनों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया।

दोनों पक्षों ने दर्ज कराई शिकायत

मृतक के परिजनों और जूनियर डॉक्टर्स के बीच बहस शुरू हो गई। जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। परिजनों का आरोप है कि जूनियर डॉक्टर्ट ने उनके साथ मारपीट की और कुछ देर के लिए बंधक भी बना लिया। घटना के बाद अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। दोनों पक्षों की ओर से पीरबहोर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। मरीज के परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। उधर जूनियर डॉक्टर्स ने सुरक्षा की मांग की है। 

Share This Article