डिजिटल डेस्क/जमशेदपुर: चक्रधरपुर रेल मंडल से यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। रेलवे 5 दिसंबर से 16 दिसंबर के बीच चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला और कासबहाल स्टेशनों के बीच महत्वपूर्ण मेंटेनेंस कार्य करेगी। इस दौरान रेलवे सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को साढ़े पांच घंटे का मेगा ब्लॉक लेकर टीआरटी मशीनों से रेल लाइन को दुरुस्त करने का कार्य करेगी।
इस मेंटेनेंस कार्य के कारण, रेलवे ने 6 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है, जबकि एक प्रमुख ट्रेन का रूट बदला गया है। ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
इन तिथियों में ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
- ट्रेन नंबर 13288 आरा – दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस का परिचालन 05 और 12 दिसंबर को रद्द रहेगा।
- ट्रेन नंबर 13287 दुर्ग – आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस का परिचालन 06 और 13 दिसंबर को रद्द रहेगा।
- ट्रेन नंबर 18125 और 18126 राउरकेला – पुरी – राउरकेला एक्सप्रेस का परिचालन भी 06 और 13 दिसंबर को रद्द रहेगा।
- ट्रेन नंबर 18107 और 18108 राउरकेला – जगदलपुर – राउरकेला एक्सप्रेस का परिचालन 09 और 16 दिसंबर को रद्द रहेगा।
साउथ बिहार एक्सप्रेस का रूट बदला
05 और 12 दिसंबर को आरा से खुलने वाली ट्रेन नंबर 13288 आरा – दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस अपने नियमित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग से चलेगी। यह ट्रेन टाटानगर की जगह कांड्रा और सिनी स्टेशन होते हुए दुर्ग तक चलाएगी।

