जमुई : स्टेशन रोड खैरमा में आज आरंभ प्ले स्कूल का भव्य उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व रिटायर प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार महतो ने फीता काटकर विद्यालय का शुभारंभ किया।



उद्घाटन समारोह में क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति और अभिभावकगण उपस्थित रहे। इनमें प्रसिद्ध व्यापारी सुरेश शाह, समाजसेवी राधे प्रसाद साह, समाजसेवी फकीरा साह, पूर्व शिक्षक वासुदेव शाह, वार्ड पार्षद सिकंदर कुमार साह, तथा आरंभ प्ले स्कूल की प्रधानाध्यापिका साधना कुमारी शामिल रहे।




कार्यक्रम में संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापिका साधना कुमारी ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य है कि छोटे बच्चों को एक सुरक्षित, स्वच्छ और प्यार भरा वातावरण मिले, जहाँ वे खुलकर सीख सकें और मुस्कुरा सकें।
यहाँ हम लर्निंग को एक्टिविटीज़, खेल, संगीत, कहानियाँ और क्रिएटिविटी के माध्यम से कराते हैं, ताकि बच्चों की कल्पनाशक्ति (Imagination) और आत्मविश्वास दोनों विकसित हों।
हमारा ध्यान केवल पढ़ाई पर नहीं, बल्कि बच्चों के समग्र विकास पर है —
मन, बुद्धि, शरीर, संस्कार — सभी का संतुलित विकास हो।
हम चाहते हैं कि हर बच्चे की शुरुआत मजबूत, आनंदमयी और सुरक्षित हो।”
अतिथियों ने विद्यालय के उद्घाटन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आरंभ प्ले स्कूल क्षेत्र के बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण, आधुनिक और बोझ-रहित शिक्षा का नया अध्याय लेकर आएगा।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधन की ओर से सभी अतिथियों और अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

