🔹 रेसुब धनबाद की कार्रवाई
पूर्व मध्य रेल हाजीपुर मंडल के अंतर्गत धनबाद रेसुब पोस्ट की टीम ने अंग्रेजी शराब की अवैध तस्करी पर बड़ी सफलता हासिल की। गश्ती के दौरान रेलवे सुरक्षा बल ने बीती रात धनबाद स्टेशन पर 42 बोतल अंग्रेजी शराब और 6 कैन बियर के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।
🔹 प्लेटफॉर्म नंबर 02 से पकड़े गए
घटना 04-05 दिसंबर की मध्यरात्रि लगभग 23:15 बजे हुई, जब टास्क टीम और CIB टीम प्लेटफॉर्म संख्या 02 पर गश्त कर रही थी। इस दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति ट्रॉली और पिट्ठू बैग के साथ गाड़ी संख्या 13329 (गंगा दामोदर एक्सप्रेस) के एसी कोच की ओर जाते देखे गए। बैग भारी होने पर टीम ने पूछताछ की तो मामला शराब तस्करी का पाया गया।
🔹 बिहार में बेचने की थी योजना
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे गाड़ी में रिजर्वेशन लेकर कोच संख्या A1 की बर्थ संख्या 12 और 24 पर बैठने वाले थे तथा शराब को तारेगना (बिहार) ले जाकर एमआरपी से अधिक दर पर बेचकर मुनाफा कमाने की योजना थी। शराब रखने के लिए कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया।
🔹 मौके पर शराब जब्त और गिरफ्तारी
सहायक उप निरीक्षक शशिकांत तिवारी द्वारा गवाहों की उपस्थिति में रात 23:40 बजे सभी शराब की खेप जब्त की गई। इसके बाद दोनों आरोपियों को 00:15–00:30 बजे के बीच गलती बताकर गिरफ्तार किया गया।
🔹 जब्त शराब की कुल मात्रा और कीमत
कार्रवाई के दौरान कुल 42 बोतल अंग्रेजी शराब और 6 कैन बियर बरामद की गई।
📌 कुल मात्रा — 34,500 एमएल
📌 कुल कीमत — ₹51,420
🔹 शराब का पूरा विवरण
आयुस कुमार (पटना, बिहार) के ट्रॉली और पिट्ठू बैग से —
32 बोतल Blenders Pride Whisky (750ml)
1 बोतल Signature Premier Whisky (750ml)
6 कैन Budweiser Magnum Beer (500ml)
रौशन कुमार उर्फ सत्यम (पटना, बिहार) के पिट्ठू बैग से —
6 बोतल Signature Premier Whisky (750ml)
3 बोतल Blenders Pride Whisky (750ml)
सभी बोतलों पर “For Sale in Jharkhand Only” लिखा हुआ पाया गया, जो स्पष्ट रूप से तस्करी के उद्देश्य को दर्शाता है।
🔹 आगे की कार्रवाई
गिरफ्तार दोनों आरोपियों एवं जब्त शराब को आगे की वैधानिक कार्रवाई हेतु उत्पाद विभाग, धनबाद को सुपुर्द किया जाएगा। रेलवे सुरक्षा बल ने कहा कि स्टेशन व ट्रेनों में अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

