केंदुआडीह में गैस का खतरा बरकरार, बीसीसीएल सीएमडी बोले – “हर पीड़ित परिवार के साथ हैं हम”

KK Sagar
2 Min Read

धनबाद के केंदुआडीह क्षेत्र में जहरीली गैस रिसाव कांड के चौथे दिन भी हालात पूरी तरह सामान्य नहीं हो सके हैं। घटना के बाद गुरुवार को जिला प्रशासन फुल अलर्ट मोड में दिखाई दिया। आज उपायुक्त (DC) आदित्य रंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) प्रभात कुमार और बीसीसीएल के सीएमडी मनोज अग्रवाल संयुक्त रूप से घटनास्थल पहुंचे और पीड़ितों व प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात कर जमीनी स्थिति का आकलन किया।

🔹 सीएमडी का भरोसा — “बीसीसीएल पीड़ितों के साथ”

बीसीसीएल के सीएमडी मनोज अग्रवाल ने मौके पर कहा कि
➡ गैस प्रभावित क्षेत्र के लोगों को पहले ही सुरक्षित स्थान पर जाने का नोटिस दिया गया था।
➡ सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ फ्यूल रिसर्च (CIMFR), ISM धनबाद और माइंस रेस्क्यू टीम लगातार तकनीकी जांच में जुटी हुई है।
➡ स्वास्थ्य विभाग की टीम और दर्जनों एंबुलेंस मौके पर तैनात हैं।

उन्होंने आश्वस्त किया कि
🟢 गैस रिसाव के स्रोत की खोज और रोकथाम तेज़ी से की जा रही है
🟢 बीसीसीएल हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है

🔹 डीसी का दौरा और संवाद

उपायुक्त आदित्य रंजन ने गैस से मृत लोगों के परिजनों और प्रभावित परिवारों से सीधे बातचीत की।
उन्होंने स्पष्ट कहा —
🔸 “लोगों की सुरक्षा जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
🔸 JRDA की टीम के साथ निरंतर चर्चा चल रही है, ताकि प्रभावित परिवारों का सुरक्षित पुनर्वास सुनिश्चित किया जा सके।

🔹 प्रभावित लोगों की मांग

घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने प्रशासन के सामने तीन प्रमुख मांग रखी—

1️⃣ सुरक्षित पुनर्वास
2️⃣ उचित मुआवजा
3️⃣ स्थायी समाधान

लोगों ने कहा कि लगातार गैस रिसाव से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और भय का माहौल बना हुआ है।

🔹 प्रशासन की प्रतिक्रिया

प्रशासन की ओर से आश्वासन दिया गया—
✔ पूरे मामले की तकनीकी मॉनिटरिंग की जा रही है
✔ जल्द ही स्थायी समाधान निकाला जाएगा
✔ स्थिति पर जिला प्रशासन और बीसीसीएल लगातार नजर रखे हुए हैं

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....