संदेशखाली: पूर्व TMC नेता शेख शाहजहां पर 3000 से अधिक परिवारों की जमीन हड़पने का आरोप, CBI ने हाईकोर्ट को सौंपी रिपोर्ट

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क/ कोलकाता : केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली के पूर्व टीएमसी नेता शेख शाहजहां पर तीन हजार से ज्यादा परिवारों की जमीन पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाया है। CBI ने इस संबंध में कलकत्ता हाई कोर्ट में एक रिपोर्ट सौंपी है। रिपोर्ट में 3000 से अधिक शिकायतों का उल्लेख है, जिनमें लोगों ने बताया है कि शाहजहां व उसके साथियों ने जबरन उनकी जमीन हड़प ली।

आरोप है कि जो लोग जमीन नहीं देना चाहते थे, उनकी जमीन का स्वरूप बदलने के लिए उसमें खारा पानी डाला गया, ताकि किसान सस्ते में अपनी जमीन बेचने को मजबूर हों। बाद में शाहजहां ने इस जमीन पर झींगा पालन केंद्र खोल दिए। शाहजहां के खिलाफ गांव की महिलाओं का यौन शोषण करने का भी आरोप है और वह फिलहाल जेल में है।

यह मामला तब सामने आया जब 5 जनवरी, 2024 को राशन भ्रष्टाचार मामले में ED टीम पर हमला हुआ था, जिसके बाद CBI ने शाहजहां को गिरफ्तार किया और जांच के दौरान जमीन पर जबरन दखल का मामला सामने आया।

Share This Article