देवघर: आज एक ऐतिहासिक क्षण में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी. नड्डा ने देवघर स्थित नवनिर्मित बीजेपी कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया। इस विशेष अवसर पर क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश और उत्साह देखने को मिला, जिससे पूरा परिसर नारों और तालियों से गूंज उठा।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह से ही कार्यकर्ताओं के जुटान के साथ हुई। नए कार्यालय के उद्घाटन के दौरान पार्टी नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की भारी उपस्थिति ने समारोह को अत्यंत भव्य और यादगार बना दिया। उद्घाटन के साथ ही कार्यकर्ताओं ने पार्टी के नारे लगाए और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं।
उद्घाटन समारोह में अनेक वरिष्ठ नेता और स्थानीय जन प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। मंच से संबोधन के दौरान सभी वक्ताओं ने नए कार्यालय के निर्माण को संगठन को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। पूरा आयोजन स्थल देशभक्ति और ऊर्जा से भरे माहौल में डूबा हुआ नजर आया।

